Digital Library Rules

 

Digital Library - December 2023
@ Digital Public Seva, Ayodhya Road, Nishatganj, Lucknow - 226006
Helpline : 7618857777, 7052557777, 8187969833, digitallibrary@gmail.com
आवश्यक सूचना / नियमावली
* लाइब्रेरी मे प्रवेश फॉर्म के साथ ही अपना पता व पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड) जमा करना अनिवार्य होगा।
* नए सदस्य हेतु डेमो केवल एक दिन का रहेगा।
* फीस का निर्धारण बैच चुनाव के आधार पर पूर्व निर्धारित है, जो कि प्रवेश फॉर्म पर अंकित है।
* ऑफिस से अपना लाइब्रेरी आइडी कार्ड प्राप्त कर ले।
* बिना आइडी कार्ड प्रवेश वर्जित है। जांच के दौरान आइडी कार्ड दिखाना अनिवार्य है।
* लाइब्रेरी के किसी भी सदस्य को बिना सूचना अनुपस्थित होना मना है। व्हाट्स एप ग्रुप पर अनुपस्थिति की सूचना देना अनिवार्य है। तीन दिन लगातार बिना सूचना अनुपस्थिति पर आपकी सीट किसी अन्य को आबंटित कर दी जाएगी।
* लाइब्रेरी मे प्रवेश के समय (Batch wise entry time) प्रतिदिन अपनी उपस्थिति व्हाट्स एप ग्रुप के जरिए देना अनिवार्य है।
* लाइब्रेरी मे पढ़ाई के दौरान मध्यावधि मे विशेष परिस्थिति मे कही अन्यत्र / घर जाने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप पर सूचना देना अनिवार्य होगा।
* लाइब्रेरी के अंदर बातें करना या घूमना फिरना सख्त मना है। इसके लिए कक्ष के बाहर निकलकर बालकनी का प्रयोग करे।
* फीस जमा करने की तिथि प्रत्येक माह की प्रथम तारीख रहेगी। अगले माह की शुल्क जमा करके अपनी सीट सुरक्षित करा ले।
* लाइब्रेरी मे अपनी सुरक्षित सीट प्राप्त करने के लिए फुल प्लान 1200 / 1000 की फीस जमा करना होगा। पार्ट टाइमर को उपलब्धता के आधार पर सीट प्रदान की जाएगी।
* लाइब्रेरी की नियमावली मासिक आधार पर तय की जाती है। जिसकी सूचना मास प्रारंभ होने से पूर्व मे सभी को दी जाती है।
* टॉइलेट महिला हेतु नीचे ऑफिस वाला रहेगा और पुरुष का ऊपर वाला रहेगा।
* अपनी सीट पर कंप्युटर उपलब्ध कराने हेतु ऑफिस मे एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
* कंप्युटर की फीस प्रति माह फुल टाइम 1500 व प्रति घंटा 200 रु रहेगी।

* कॉफी की सुविधा प्रति कप 10 रु के आधार पर रहेगी। जिसके टोकन लेकर रख सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

CSP Connect

Digital CSP

e-Governance