Digital Library Rules
Digital Library - December 2023 @ Digital Public Seva, Ayodhya Road, Nishatganj, Lucknow - 226006 Helpline : 7618857777, 7052557777, 8187969833, digitallibrary@gmail.com आवश्यक सूचना / नियमावली * लाइब्रेरी मे प्रवेश फॉर्म के साथ ही अपना पता व पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड) जमा करना अनिवार्य होगा। * नए सदस्य हेतु डेमो केवल एक दिन का रहेगा। * फीस का निर्धारण बैच चुनाव के आधार पर पूर्व निर्धारित है, जो कि प्रवेश फॉर्म पर अंकित है। * ऑफिस से अपना लाइब्रेरी आइडी कार्ड प्राप्त कर ले। * बिना आइडी कार्ड प्रवेश वर्जित है। जांच के दौरान आइडी कार्ड दिखाना अनिवार्य है। * लाइब्रेरी के किसी भी सदस्य को बिना सूचना अनुपस्थित होना मना है। व्हाट्स एप ग्रुप पर अनुपस्थिति की सूचना देना अनिवार्य है। तीन दिन लगातार बिना सूचना अनुपस्थिति पर आपकी सीट किसी अन्य को आबंटित कर दी जाएगी। * लाइब्रेरी मे प्रवेश के समय (Batch wise entry time) प्रतिदिन अपनी उपस्थिति व्हाट्स एप ग्रुप के जरिए देना अनिवार्य है। * लाइब्रेरी मे पढ़ाई के दौरान मध्यावधि मे विशेष परिस्थिति मे कही अन्यत्र / घर जाने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप पर